कोरोना संक्रमण में गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता
आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक पहन सकेंगे कॉटन स्पोर्ट्स नीली कैप
स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से लिया फैसला
भोपाल कार्यालय ।
वर्षों से मध्य प्रदेश पुलिस की वर्दी जिस रंग रूप में दिखाई देती थी उसी रंग रूप में दिखाई देगी । परंतु इस वर्दी पर सजने वाला कैप अब मानवीय रूप से प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा विशेष परिस्थिति में अलग रंग रूप में दिखाई देगा । मध्य प्रदेश पुलिस के इतिहास में संभवत यह पहला कदम होगा की मध्य प्रदेश पुलिस की वर्दी का महत्वपूर्ण हिस्सा जो सामने प्रत्यक्ष दिखाई देता है और खूबसूरत लगता है । मध्य प्रदेश पुलिस की किसी भी कर्मचारी के सर का ताज होता है । अर्थात कैप । अब नए आदेश के तहत कॉटन का एवं नीले रंग का होगा । जिसके कारण मध्य प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों को तपती दोपहरी में जिस ऊनी कैप के कारण पहनने में परेशानी आती थी अब वह परेशानी दूर हो चुकी है । अर्थात विशेष परिस्थिति में मध्य प्रदेश पुलिस के सिपाही से लेकर टीआई तक ऊनी कैप के स्थान पर कॉटन की नीले रंग की कैप अर्थात स्पोर्ट कैप पहनेंगे ।
राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां एवं स्वागत हुआ ।
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज जो मानवीय पहल मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मी के प्रति दिखाई है उसका स्वागत मध्य प्रदेश के लाखों पुलिस कर्मचारियों सहित राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना प्राप्त हुई है । निश्चित रूप से जो वर्दी के अंतर्गत प्रदेश पुलिस को कैप दी जाती है वह ऊनी कैप होती है एवं उसका धुलना रखरखाव करना आदि बेहद कष्टदायक होता है वही संबंधित कैप को पहनने में पुलिसकर्मियों को बेहद तकलीफ होती है । इस मानवीय पहलू पर आज दिनांक तक किसी भी गृह मंत्री अथवा पुलिस महानिदेशक स्तर पर सोचा नहीं गया था। जैसे ही इस फैसले की जानकारी राष्ट्रीय स्तर पर ट्विटर के माध्यम से लोगों को प्राप्त हुई कई लोगों ने अलग-अलग प्रदेशों से इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की पहल का स्वागत किया
धुलाई और इसे सेनेटाइज करना भी संभव नहीं , स्पोर्ट्स कैप कॉटन की रहेगी।
गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा है कि सरकार आम जनता के साथ-साथ वर्दीधारी जवानों के साथ भी उतनी ही संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार आवश्यक रिफॉर्म्स किया जाना सुनिश्चित करेगी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार, पुलिस को विशेष परिस्थितियों में नीली स्पोर्ट्स कैप लगाने की इजाजत देने जा रही है।मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के कारण पुलिस के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को 12-12 घंटे की निरंतर ड्यूटी करनी पड़ रही है। इस लंबी ड्यूटी के दौरान बैरेट कैप जो कि ऊनी होती है, उसके उपयोग से पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में इसकी धुलाई और इसे सेनेटाइज करना भी संभव नहीं हो पा रहा है। वर्तमान परिस्थिति में कार्य संपादन और स्वास्थ्य की दृष्टि से बैरेट केप का उपयोग उपयुक्त नहीं लग रहा है। पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सरकार निर्णय लेने जा रही है कि पुलिस के आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक सभी को विशेष परिस्थितियों में बैरेट कैप के स्थान पर स्पोर्ट्स कैप लगाने की अनुमति प्रदान की जाए ।
उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स कैप का उपयोग कानून व्यवस्था, महामारी, राहत कार्य आदि ड्यूटी के दौरान किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सामान्य परिस्थितियों में वर्किंग यूनिफार्म के साथ बैरेट कैप ही धारण की जाएगी।मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि स्पोर्ट्स कैप कॉटन की रहेगी। इस का रंग नीला होगा। इसमें आगे मध्यप्रदेश पुलिस का मोनो तथा पीछे मध्य प्रदेश पुलिस अंकित होगा।