राजस्थान- गुजरात से आ रही सूखी व गर्म हवा से तप रहा है प्रदेश । नौतपा आज से ,अगले पांच दिन लू की चपेट में रहेंगे।

 

सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा शुरू।

 

ज्येष्ठ  महीने के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि यानी 25 मई को सूर्य कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा और 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहेगा। सूर्य के नक्षत्र बदलते ही नौतपा शुरू। इसकी वजह यह है कि इस दौरान सूर्य की लंबवत किरणें धरती पर पड़ती हैं। लेकिन इस बार शुक्र तारा अस्त होने से इसका प्रभाव कम रहेगा।सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा शुरू हो जाता है, विगत कुछ वर्षों से सूर्य नारायण लगभग 25 मई को ही रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहे थे इस वर्ष भी सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में 24 मई की रात्रि को 2 बजकर 32 मिनट पर प्रवेश करेगें जो 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहेगा।इन दिनों के प्रथम 9 दिन यानी 25 मई से 2 जून तक नवतपा माना जायेगा।नौतपा साल के वह 9 दिन होते है जब सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक रहता है जिस कारण से इन 9 दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है इसी कारण से इसे *नौतपा* कहते हैं।ज्योतिष गणना के अनुसार, जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों के लिए आता है तो उन पंद्रह दिनों के पहले नौ दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं। इन्हीं शुरुआती नौ दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है। खगोल विज्ञान के अनुसार, इस दौरान धरती पर सूर्य की किरणें सीधी लम्बवत पड़ती हैं। जिस कारण तापमान अधिक बढ़ जाता है। कई ज्योतिषी मानते हैं कि यदि नौतपा के सभी दिन पूरे तपें, तो यह अच्छी बारिश का संकेत होता है।

 

पूरे प्रदेश में गर्म हवाओं ने भीषण तपिश बढ़ा दी।

 

 भोपाल में सीजन में पहली बार पारा 44.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। यहां दोपहर 12:30 बजे ही पारा 42 डिग्री था। प्रदेश के 18 जिलों में 44 डिग्री से भी ज्यादा तापमान रिकॉर्ड हुआ। महाकौशल, बुंदेलखंड, विंध्य और निमाड़ में 11 जिले लू की चपेट में रहे। राजधानी में रात भी सीजन में सबसे ज्यादा तपी। तापमान 29.7 डिग्री रहा। माैसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले पांच दिन देश के पांच राज्याें राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के अधिकतर हिस्से भीषण लू की चपेट में रहेंगे। तापमान 47 डिग्री तक भी जा सकता है। रविवार काे राजस्थान का चूरू 47.4 डिग्री तापमान के साथ देश का सबसे गर्म स्थान रहा।  हिल स्टेशन पचमढ़ी में दिन का तापमान 39.0 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि प्रदेश में सबसे कम है। इसके बाद कम तापमान बैतूल में 42.5, इंदौर में 42.6 और मंडला में 42.8 डिग्री रहा।